इस मुस्लिम देश के पास हैं बेहद ताकतवर हथियार, पंगा लेने से बचते हैं पड़ोसी मुल्क
ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग दुनियाभर में देशों की क्षमताओं की जानकारी देती है. यह रैंकिंग 60 से ज्यादा व्यक्तिगत कारकों का इस्तेमाल करके हर देश के पावर इंडेक्स का स्कोर निर्धारित करती है.
साल 2025 की रैंकिंग के अनुसार अगर टॉप 20 देशों को देखें तो इसमें 5 मुस्लिम देश भी शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे तुर्किए है, जो कि 9वें स्थान पर काबिज है.
इस लिस्ट में 12वें नंबर पर पाकिस्तान है, 13वें नंबर पर इंडोनेशिया, 16वें नंबर पर ईरान और 19वें नंबर पर मिस्र शामिल है.
तुर्किए लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है और उसके पास करीब 50 परमाणु हथियार हैं. तुर्किए नाटो का भी मेंबर है, इसलिए इस पर कोई देश बाहर से हमला नहीं कर सकता है.
तुर्किए के पास 3,55,000 एक्टिव सैनिक हैं, 3.78 लाख रिजर्व सैनिक हैं. तुर्किए का डिफेंस बजट 40 बिलियन डॉलर के आसपास है.
सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी का दावा है कि ड्रोन तकनीक और उसकी आपूर्ति के मामले में तुर्किए ने अमेरिका, इजराइल और चीन को पछाड़ दिया है.
तुर्किए दुनिया में सबसे ज्यादा एडवांस ड्रोन बनाता है और यह बहुत जल्द फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट भी बना लेगा. इसीलिए इससे पड़ोसी मुल्क पंगा लेने से बचते हैं.