ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फल, एक की कीमत में आ जाएगी फरारी
सबसे पहले युबारी किंग तरबूज है. इसे दुनिया का सबसे महंगा फल कहा जाता है. यह जापान में पाया जाता है. इसके एक फल की कीमत लगभग 18 से 20 लाख रुपये होती है.
दूसरे नंबर पर है डेंसुके तरबूज. ये फल भी जापान में उगता है. इसे दुनिया काले तरबूज के नाम से भी जानती है. ये काफी बड़ा होता है. इसकी कीमत भी लगभग 5 लाख रुपये तक होती है.
तीसरे नंबर पर है रूबी रोमन ग्रेप्स. लाल रंग के ये अंगूर दुनिया के सबसे महंगे अंगूर हैं. इन्हें खाने के लिए आपको अपनी जमीन बेचनी पड़ सकती है. इसे खरीदने के लिए आपको 8 से 10 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
चौथे नंबर पर है लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन. ये एक प्रकार का अनानास है. इस आप दुनिया का सबसे महंगा अनानास कह सकते हैं. इस एक अनानास की कीमत लगभग 1500 डॉलर के आसपास होती है. भारतीय रुपये में ये 1 लाख से ज्यादा होता है.
पांचवें नंबर पर है डेकोपोन साइट्रस. इस फल में बीज नहीं होते. इसका स्वाद काफी मीठा होता है. पहली बार इस फल की खेती साल 1972 में की गई थी. ये फल भी जापान में उगाया जाता है. इस फल की कीमत लगभग 80 से 100 डॉलर के करीब है. यानी लगभग 60 से 80000 के बीच.