अंतरिक्ष में होगी शादी, टिकट का प्राइस होगा करीब 1 करोड़! ये कंपनी करने वाली है अनोखा कारनामा
एक अमेरिकन कंपनी 2024 तक लोगों को स्पेस में शादी करने का मौका देगी. अंतरिक्ष में शादी करने की एक एडवांटेज यह भी होगी की धरती पर होने वाले शादी के फालतू झंझटों से पीछा छूट जाएगा. कंपनी 2024 तक इस पहल की शुरुआत कर सकती है.
अमेरिका की स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी ने स्पेस वेडिंग का अनोखा तरीका सोचा और इसपर काम किया. स्पेस में शादी कराने के लिए कंपनी कपल्स को कार्बन न्यूट्रल बलून में बैठाकर अंतरिक्ष में लेकर.जायेगी. इस बीच कंपनी अंतरिक्ष से धरती के खूबसूरत नजारे देखने का भी पूरा इंतजाम रखेगी.
जानकारी के अनुसार लोग अंतरिक्ष में शादी करने के लिए इतने उत्सुक हैं कि कंपनी के लिए एक लंबी वेटिंग तैयार हो चुकी है. कंपनी के मुताबिक, इस प्रोग्राम के करीब एक हजार टिकट पहले ही बिक चुके हैं.
यह एक स्पेसशिप नेप्च्यून फ्लाइट यात्रा होगी, जिसमें 6 घंटे का वक्त लगेगा. जिसमें मेहमानों पृथ्वी से करीब एक लाख फीट ऊपर लेकर जाता जायेगा. इस खास शादी को एक्सपीरियंस करने ने लिए कपल्स 2024 के आखिर तक स्पेस पर्सपेक्टिव की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बात बजट की करें तो इसपर कंपनी ने बताया कि नेपच्यून में एक सीट के लिए यात्री को $125,000, यानी करीब 10,283,250 रुपये देने होंगे. स्पेस क्राफ्ट में मेहमानों के लिए रिफ्रेशमेंट, वाई-फाई, टॉयलेट और फ्लोटिंग लाउंज की भी सुविधा रहेंगी.