मेल या फीमेल, कौन से मच्छर पीते हैं इंसानों का खून?
प्रियंका जोशी | 15 Jun 2024 01:35 PM (IST)
1
हालांकि कई बार ये सवाल तो उठता ही है कि नर मच्छर ज्यादा काटते हैं या फिर मादा मच्छर?
2
तो आपके इस सवाल का जवाब देते हुए बता दें कि आपका ये सवाल ही सही नहीं है. जी हां, नर मच्छर तो इंसानों को काटते ही नहीं हैं.
3
बल्कि सिर्फ मादा मच्छर ही इंसानों को काटती हैं. दरअसल इंसानों की तरह ही मच्छरों का भी अपना बायोलॉजिकल लाइफ़ साइकिल होता है.
4
जहां मादा मच्छर इंसानों का खून चूसकर उससे अपनी आपूर्ति करती हैं, वहीं नर मच्छर फलों के जूस पर ही निर्भर होते हैं.
5
दरअसल मादा मच्छरों को अपने अंडे पैदा करने के लिए इंसानी खून में मौजूद कुछ प्रोटीन की जरूरत होती है, जो वो इंसानों को काटकर पूरी कर लेती हैं.