पांच लाख से ज्यादा की है भारत की इस ट्रेन की टिकट, जानें किसके खाते में जाती है ये कमाई
महाराजा एक्सप्रेस भारत की नहीं बल्कि एशिया की सबसे महंगे किराए वाली लक्जरी ट्रेन है. इसमें पैसेंजर को फाइव स्टार सर्विस मिलती है. इसमें सफर करने के लिए आपको अपनी जेब से हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये खर्च करने होंगे.
महाराजा एक्सप्रेस को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानि IRCTC ऑपरेट करती है. यह इस ट्रेन को देश के 4 अलग-अलग रूट पर चलाती है. इसमें पैसेंजर्स को बहुत ही लग्जरी ट्रैवेल एक्सपीरियंस मिलता है.
इस ट्रेन का किराया इसके रूट और केबिन क्लास पर निर्भर करता है. अगर आप दिल्ली-आगरा-रणथंबौर-जयपुर रूट के लिए महाराजा एक्सप्रेस का सबसे सस्ता टिकट खरीदते हैं तो यह आपको 4 लाख 13 हजार का पड़ेगा.
वहीं जूनियर सुईट के लिए 4 लाख 39 हजार रुपये, सुईट के लिए 6 लाख 74 हजार और प्रेसिडेंशियल सुईट के लिए लगभग 11 लाख 45 हजार रुपये चुकाने होंगे. इसके टिकट बुकिंग के लिए आपको ट्रेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
महाराजा एक्सप्रेस अंदर से एक फाइव स्टार होटल की तरह है. इसमें राजसी ठाठ वाली कुर्सियां, बेड, टेबल, आलीशान बाथरूम, मिनी बार, लाइट टीवी, एयरकंडीशन और राजसी खाना जैसी तमाम सुविधाएं हैं.
इसके हर कोच में शॉवर वाले बाथरूम और दो मास्टर बेडरूम हैं, ताकि लोग परिवार के साथ भी मजे सकें. पैसेंजर्स के लिए हर कोच में एक मिनी बार दिया हुआ है.
इससे आने वाला टिकट का खर्चा IRCTC के खाते में जाता है, क्योंकि वही इसे संचालित करती है.