पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक, ऐसे पांच आतंकी जिनकी सरेआम की गई हत्या
जून 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में गुरुद्वारे की पार्किंग में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. उसको दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी. निज्जर भारत की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था.
निज्जर ने भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस अभियान साल 2020 में चलाया था. इसमें खालिस्तान नाम से एक अलग देश की मांग की गई थी.
दूसरा है खालिस्तानी कमांडो फोर्स का चीफ परमजीत सिंह पंडवड़, जो कि पाकिस्तान की पनाह में था. 2023 में ही पाकिस्तान के लाहौर में गुमनाम कातिलों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
परमजीत सिंह भारत में वीआईपी पर हमला करने के लिए हथियार और गोला-बारूद भेजता था. वह अल्पसंख्यकों को भारत के खिलाफ भड़काता था और ड्रग्स तस्करी भी करता था.
बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. बशीर हिजबुल मुजाहिद्दीन का लॉन्चिंग कमांडर रहा था. वह आतंकियों को संसाधन उपलब्ध कराता था.
एजाज अहमद अहंगर को आतंक की किताब कहा जाता था. 22 फरवरी 2023 को काबुल में उसकी हत्या कर दी गई थी. अल कायदा और अन्य वैश्विक आतंकी संगठनों से उसका गहरा संबंध था.
अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कराची में उसके घर के बाहर की किसी ने उसको गोली मार दी थी.