Guruwar daan: बृहस्पतिवार के दिन किन चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित होता है. इस दिन पूजा-पाठ और दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन शास्त्रों में कुछ चीजें ऐसी भी बताई गई हैं जिन्हें गुरुवार को दान करना वर्जित माना गया है. ऐसा करने से घर की सुख-शांति और सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
काली दाल न दान करें: काली दाल शनि से जुड़ी होती है और इसे भी गुरुवार को दान करना अशुभ माना जाता है. इससे परिवार के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. इसकी जगह आप पीली चने की दाल का दान कर सकते हैं, जो गुरुवार के लिए शुभ मानी जाती है.
सरसों के तेल का दान न करें: सरसों का तेल शनि ग्रह से जुड़ा होता है और इसका दान शनिवार को करना बेहतर होता है. गुरुवार को इसका दान करने से दुर्भाग्य और परेशानियां बढ़ सकती हैं.
सफेद चावल का दान न करें: इस दिन सफेद चावल देने से भी मना किया गया है. इसका संबंध शुक्र ग्रह से होता है. अगर चावल दान करना जरूरी हो तो उसमें थोड़ी हल्दी मिलाकर ही दें, ताकि उसका प्रभाव शुभ हो जाए.
पैसे का दान न करें: गुरुवार के दिन किसी को भी नकद पैसे देना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से घर में धन की कमी हो सकती है और आर्थिक तंगी आ सकती है. ज़रूरी हो तो भी पैसों का लेन-देन इस दिन टालना बेहतर होता है.
काले कपड़े या कंबल न दान करें: गुरुवार को कपड़े दान करना तो अच्छा माना गया है, लेकिन काले रंग के कपड़े नहीं. काले कपड़ों का संबंध शनि से होता है और इसे गुरुवार को देने से घर में संकट और तनाव बढ़ सकते हैं. अगर कपड़े दान करना ही है तो पीले या नारंगी रंग के वस्त्र सबसे शुभ माने जाते हैं.