ये सांप नहीं देते अंडे, इंंसानों की तरह होता है इनके बच्चों को जन्म
सांपो की इस प्रजाति में डेथ ऐडर्स का नाम आता है. ये ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. ये अत्यधिक विषैले होते हैं. ये एक बार में 30 बच्चों को जन्म देते हैं. जो अंडे न देकर सीधे बच्चों को ही जन्म देते हैं. हालांकि जहां ये रहते हैं वहां के वातावरण के चलते सारे बच्चे जिंदा नहींं रह पाते.
एटूजेड की रिपोर्ट की मानें तो ग्रीन एनाकोंडा भी दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक हैं. जो लगभग 20 फीट तक लंबे होते हैं और 120 पाउंड वजनी. हालांकि ये जहरीले नहीं होते. ये सांप जीवित बच्चों को जन्म देने वाले सबसे बड़े सांपों में से एक होते हैं.
वहीं वेस्टर्न डायमंडबैक भी दुनिया के सबसे बड़े रैटलस्नेकों में से एक हैं. ये अमेरिका और मेक्सिको के रेगिसस्तानी इलाकों में पाए जाते हैं. जो आमतौर पर एक बार में 10-20 बच्चों को जन्म देते हैं और उन्हें 6 माह तक पालते भी हैं.
उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाले ईस्टर्न गार्टर स्नेक भी जीवित बच्चों को जन्म देते हैं. हालांकि जन्म देने के तुरंत बाद वो उन्हें छोड़ देते हैं. पैदा होते समय इनके बच्चे आमतौर पर 6 फिट तक लंबे होते हैं.
इनके अलावा आईलैश वाइपर भी जीवित बच्चों को जन्म देते हैं. दिखने में ये बहुत सुंदर होते हैं और जन्म के समय इनके बच्चों की लंबाई 7 से 8 इंंच के बीच होती है. वहीं पीले पेट वाला समुद्री सांप भी जीवित बच्चों को जन्म देता है.