Guru Gochar 2023: मेष राशि के नक्षत्र में हुआ गुरु का गोचर, इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला
Guru Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-गोचर का विशेष महत्व माना जाता है. किसी भी ग्रह के फल की भविष्यवाणी करने में नक्षत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. 21 जून को गुरु ग्रह मेष राशि के भरणी नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं.
भरणी नक्षत्र को ज्योतिष में 27 नक्षत्रों में दूसरा नक्षत्र माना गया है. यह शुक्र ग्रह द्वारा शासित होता है. शुक्र को धन,विलासिता,प्रेम,खूबसूरती और कला का कारक माना गया है. वहीं बृहस्पति या गुरु ग्रह ज्ञान और विद्या पर शासन करते हैं. भरणी नक्षत्र में गुरु के गोचर से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है. जानते हैं इसके बारे में.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए बृहस्पति नौवें भाव में स्थित है. ऐसे में बृहस्पति का भरणी नक्षत्र में गोचर सिंह राशि के जातकों को करियर में लाभ देगा. इस दौरान भाग्य आपके पक्ष में रहेगा. ऑफिस में आपको वांछित परिणामों की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में हैं उन्हे भी इस नक्षत्र गोचर का अपार लाभ मिलेगा. इस राशि के जिन जातकों को पदोन्नति की उम्मीद है उनके लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है. आप समय आपको मान-सम्मान का भी खूब लाभ मिलेगा.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों का प्रदर्शन इस समय बेहद ही शानदार होने वाला है. आपको नए अवसर मिल सकते हैं. इस नक्षत्र के गोचर से नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापार से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे.
तुला राशि के लिए यह समय बेहद ही शानदार रहने वाला. इस नक्षत्र के गोचर से तुला राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा. इन राशि वालों को आय के कई स्त्रोत प्राप्त होंगे. इस समय आपको दोस्तों और रिश्तेदारों का पूरा सहयोग मिलेगा.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए गुरु का यह नक्षत्र गोत्र जीवन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर शुभ रहेगा. इस नक्षत्र के गोचर से आपको वेतन वृद्धि या पदोन्नति मिलने की प्रबल संभावना है. जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें कोई शुभ समाचार मिले सकता है.
धनु राशि के लोगों को अपना व्यवसाय बढ़ाने का मौका प्राप्त होगा. जो लोग किसी नए काम की शुरुआत करने वाला है, उनके लिए यह समय बेहद ही शुभ साबित होगा. पेशेवर जीवन के लिए यह नक्षत्र बहुत अनुकूल रहेगा. कार्यस्थल पर आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी.