बारिश में दौड़ने पर ज्यादा भीगते हैं या फिर एक जगह खड़े रहने पर? जवाब हैरान कर देने वाला है
अक्सर लोगों का मानना है कि जब तेज बारिश हो रही हो तो भागकर घर या सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जाए. लोगों का मानना होता है कि जितनी कम देर बारिश में रहेंगे उतना ही कम भीगेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है.
कुछ साल पहले यूरोपियन जर्नल ऑफ फिजिक्स’ में इटली के भौतिक विज्ञानी फ्रैंको बोच्ची ने एक अपनी रिसर्च में बताया था कि बारिश में भागने से ज्यादा भीगते हैं.
विज्ञान के हिसाब से अगर एकदम से बारिश आती है और आसपास बारिश से बचने का कोई ठिकाना नहीं है तो चलने के बजाय एक स्थान पर खड़े रहने पर आप कम से कम भीगेंगे.
इसके पीछे तर्क ये है कि इस स्थिति में एक स्थान पर खड़े रहने से शरीर पर बारिश की बूंदें कम पड़ेंगी. बारिश की दर या प्रति सेकंड प्रति वर्गमीटर में गिरने वाली पानी की बूंदों की संख्या एक समान है तो शरीर पर पानी कम गिरेगा.
ये गणित तब सटीक बैठती है जब बारिश एक दम सीधी पड़ रही हो और अगर हवा के साथ तिरछी बूंद गिर रही है तो ये गणित सही साबित नहीं होगी.