शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं थीं टीवी की 'पार्वती', दो बार बन चुकी हैं दुल्हनिया, दूसरी शादी में बेटा भी हुआ शामिल
पूजा बनर्जी ने देवो के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाई है. आज वे काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात कें तो वो भी काफी इटरेस्टिंग है.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे 15 साल की उम्र में किसी से दिल लगा बैठी थीं और अपने प्यार के लिए वे घर से भाग गई थीं हालांकि जल्द ही उन्हें अपनी गलती का एहसास भी हो गया था.
पूजा ने दो बार शादी की है. दरअसल उन्होंने अपने पति से ही दो बार शादी की है.
दरअसल पूजा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिर जल्दबाजी में उन्होंने कुणाल वर्मा से साल 2020 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी.
कुणाल से शादी के 6 महीने बाद ही पूजा ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया था.
एक्ट्रेस ने साल 2021 में गोवा में पूरे रीति-रिवाजों के संग कुणाल से शादी की थी.
पूजा और कुणाल की गोवा में हुई शादी में उनका बेटा भी शामिल हुआ था. उस समय कपल का लाड़ला एक साल का था.
पूजा के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल एक्ट्रेस पर्दे से दूर है लेकिन वे बंगाली और टीवी सहित साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
पूजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में तेलुगु फिल्म वीडू थेड़ा से की थी. इस फिल्म में वे निखिल सिद्धार्थ के अपोजिट नजर आई थीं.
इसके बाद पूजा ने बंगाली इंडस्ट्री में काम किया और खूब नाम और शोहरत कमाई.
छोटे पर्दे पर पार्वती का किरदार निभाकर तो पूजा घर-घर फेमस हो गई. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और लाइफ से जुड़े हर अपडेट फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं.