पृथ्वी के नीचे कोई सपोर्ट भी नहीं है, फिर ये नीचे गिरती क्यों नहीं है? ये है वजह
Earth Fall Down: पृथ्वी एक तो अपने अक्ष पर लगातार घूमती रहती है और सूर्य के भी चक्कर भी लगाती रहती है. आपने भी देखा होगा कि स्पेस में पृथ्वी अकेले घूमते रहती है.
कभी आपने सोचा है कि आखिर पृथ्वी के नीचे कोई सपोर्ट होने के बाद नीचे गिरती क्यों नहीं है? तो आज आपको बताते हैं कि कौनसी फोर्स पृथ्वी को हवा में रोके रखती है?
धरती सूर्य के चारों ओर चक्कर काटती रहती है और अपने खास गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से हवा में टिकी रहती है.
वैसे धरती सूर्य की ओर गिरती है, लेकिन गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी को इससे दूर रखता है और इसी वजह से पृथ्वी किसी और से भी टकराती नहीं है.
आपको बता दें कि पृथ्वी का ये खास फोर्स और दूसरा बाहरी दबाव होने की वजह से वो उसी स्थिति में अंतरिक्ष में तैरती रहती है.
न्यूटन के नियम के मुताबिक जब तक बाहरी फोर्स नहीं लगेगा, कोई भी वस्तु उसकी गति से सीधा चलती रहेगी और उसका संतुलन भी नहीं बिगड़ेगा.