Sakat Chauth 2024: सकट चौथ व्रत जनवरी में कब ? इस साल की पहली बड़ी चौथ, जानें डेट, पूजा मुहूर्त
इस साल सकट चौथ 29 जनवरी 2024 को है. सकट चौथ को माघी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है. इस दिन तिल से बप्पा की पूजा, भोग, दान आदि धार्मिक कार्य करने का विशेष महत्व है.
पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की सकट चतुर्थी तिथि 29 जनवरी 2024 को सुबह 06.10 मिनट से शुरु होगी और 30 जनवरी 2024 को सुबह 08.54 पर खत्म होगी.
सकट चौथ व्रत के दिन पूजा के लिए शाम 04.37 - शाम 07.37 तक शुभ मुहूर्त है. इस दन चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रत संपन्न होते है. सकट चौथ पर चांद रात 09.10 मिनट पर निकलेगा.
सकट चौथ के दिन तिल और गुड़ के 21 या 11 लड्डू का गणपति की भोग लगाएं. मान्यता है इससे बुध दोष खत्म होता है. बप्पा संतान की हर संकट से रक्षा करते हैं.
सकट पूजा के दौरान चंद्रमा को जल में दूध और अक्षत मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. लेकिन अर्घ्य देते समय इस बात का ध्यान रखें कि जल की छींटे पैरों पर नहीं पड़ें. चंद्रमा की पूजा मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है. आत्मविश्वास और आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है.