इस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा कुत्ते, जानिए डॉग्स की आबादी के मामले में कौन नंबर वन?
रिपोर्ट के मुताबिक कुत्तों की सबसे ज्यादा आबादी के मामले संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) पहले नंबर पर है. अमेरिका में कुत्तों की संख्या करीब 7.58 करोड़ है. यह आंकड़ा अपने आप में चौंकाने वाला है. अमेरिका में पालतू जानवरों की देखभाल के लिए खास डॉग पार्क, ग्रूमिंग सेंटर और सख्त पशु संरक्षण कानून मौजूद हैं. पशु क्रूरता के मामलों में यहां कड़ी कार्रवाई की जाती है.
दूसरे नंबर पर आता है ब्राजील जहां लगभग 3.57 करोड़ कुत्ते हैं. ब्राजील में मिडिल क्लास की बढ़ती आबादी और बदलते लाइफस्टाइल के कारण कुत्तों को परिवार का हिस्सा माना जाता है. सरकार भी वैक्सीनेशन और नसबंदी जैसे कार्यक्रमों के जरिए उनकी देखभाल करती है.
तीसरे स्थान पर है चीन, जहां 2.74 करोड़ कुत्ते हैं. चीन में पहले पालतू कुत्तों पर पाबंदी थी, लेकिन अब वहां पेट मार्केट तेजी से बढ़ रहा है.
चौथे नंबर पर हमारा देश भारत है. भारत में कुल कुत्तों की संख्या लगभग 1.53 करोड़ बताई जाती है, जिनमें ज्यादातर आवारा कुत्ते हैं. भारत में कुत्तों की बढ़ती आबादी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, खासकर दिल्ली-एनसीआर जैसे क्षेत्रों में.
इसके बाद आता है रूस का नंबर यहां 1.5 करोड़ कुत्ते हैं. रूस में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
जापान में लोग बड़ी संख्या में पालतू कुत्तों को अपनाते हैं. कुत्तों को परिवार का हिस्सा माना जाता है और उन्हें बहुत प्यार से केयर करते हैं. जापान में कुत्तों की संख्या 1.2 करोड़ है.
फिलीपींस में रेबीस से ज्यादा मौतें होने के कारण अब यहां सरकार ने कुत्तों को वैक्सीनेशन और नसबंदी के तरीके अपनाए हैं. यहां कुल कुत्तों की संख्या 1.16 करोड़ है.