Photos: अगर भारत में आवारा कुत्तों की जगह शेर होते तो क्या होता, कुछ ऐसा होता नजारा
एबीपी लाइव | 21 Feb 2024 01:28 PM (IST)
1
इस बात का जवाब मिला एआई की तस्वीरों से. दरअसल, जब एआई से इस कंडीशन की फोटो क्रिएट की गई तो पता चला कि उस वक्त भारत में कैसी स्थिति होगी.
2
आप एआई की तस्वीरों में देख सकते हैं कि फिर बच्चों के बीच शेर घूमते नजर आएंगे और गलियों की तस्वीर ऐसी होगी.
3
इस स्थिति में फिर घर पर भी पालतू कुत्तों की जगह शेर होंगे और हर कोई इससे फैमिलियर होंगे.
4
आप तस्वीरें में देखिए किस तरह बच्चे खेल रहे हैं और शेर भी आस-पास खड़े हैं. ये कुत्तों की तरह ही घूम रहे हैं.
5
ये भले ही एआई तस्वीरें हैं, लेकिन सोचिए अगर ऐसा हकीकत में हो जाए तो क्या होगा.
6
इन तस्वीरों को बनाने के लिए एआई के अलग अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जिनसे ये तस्वीरें सामने आई हैं.
7
आप भी इन तस्वीरों को किसी दोस्त के साथ शेयर कर बता सकते हैं कि जब गलियों में शेर घूमेंगे तो क्या माहौल होगा.