कभी सोचा है पृथ्वी पर ऑक्सीजन 90 प्रतिशत हो जाए तब क्या होगा?
सबसे पहले ये समझते हैं कि पृथ्वी के वायुमंडल में विभिन्न गैसें किस तरह से हैं. तो बता दें पृथ्वी पर 78 फीसदी नाइट्रोजन और 21 फीसदी ऑक्सीजन, 0.93 फीसदी आर्गन और 0.39 फीसदी कार्बनडाइऑक्साइड है.
इसके अलावा बाकी एक प्रतिशत में मीथेन सहित कई गैसें हैं. पृथ्वी पर ये गैसें अभी से ही नहीं बल्कि लाखों सालों से हैं और पृथ्वी के पूरे जीवन को इसी की आदत पड़ी हुई है.
हालांकि यदि हम ऑक्सीजन में बदलाव की बात करें तो ये आप भी जानते हैं कि हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन बेहद जरूरी है.
यदि ये ऑक्सीजन 90 प्रतिशत भी हो जाता हैै तो पृथ्वी पर भारी मात्रा में नाइट्रोजन की कमी हो जाएगी. जिसका धरती और इंसानों दोनों पर अलग-अलग असर देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा यदि कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों की मात्रा में कमी होने की संभावना नहीं है क्योंकि ये पृथ्वी पर पहले से ही काफी कम है.