अगर होली खेलते टाइम पानी में चला जाए फोन तो क्या करें और क्या नहीं? ये गलती पड़ जाएगी भारी
होली के दिन लोग खूब रंग और गुलाल एक दूसरे को लगाते हैं. इस दौरान खूब पानी का इस्तेमाल भी किया जाता है.
लोग गुब्बारे में पानी भर भर कर एक दूसरे के ऊपर फेंकते हैं. तो वहीं पिचकारियों में रंग भर भर कर के भी एक दूसरे पर डालते हैं.
इस दौरान लोग कई बार अपना मोबाइल फोन प्लास्टिक कवर में रखना भूल जाते हैं. और उनके मोबाइल में पानी भर जाता है.
मोबाइल में पानी भर जाने के बाद अगर आपने एक गलती कर दी. तो फिर आपका मोबाइल कभी सही नहीं हो पाएगा.
मोबाइल में पानी भर जाने के बाद कभी भी उसे चार्ज पर ना लगाएं. वरना आपके फोन की बैटरी शॉर्ट हो सकती है. और मोबाइल का मदरबोर्ड खराब हो सकता है.
मोबाइल में पानी भर जाए यह मोबाइल भीग जाए. तो तुरंत आप उसकी बैटरी निकालें, सिम निकालें और उसे अच्छे से पोंछने के बाद चावल के डिब्बे में रख दें. ताकि वह ठीक से सूख जाए. इसके बाद आप उसे टेक्नीशियन के पास ले जाएं.