क्या मेट्रो में होली खेलने के बाद रंगे हुए कपड़ों के साथ ट्रेवल कर सकते हैं? क्या है नियम
कल पूरे दिन भर सुबह से लेकर शाम तक लोग जमकर होली का आनंद लेंगे. लोग दोस्तों के घर, रिश्तेदारों के घर, दूर-दूर तक होली खेलने जाएंगे.
कई लोग इस दौरान रंगों में रंगे हुए कपड़े पहन कर सफर करेंगे. बसों में और ट्रेनों में भी लोग इसी तरह ट्रैवल करेंगे.
इस दौरान कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या मेट्रो में भी रंगे हुए कपड़े पहनकर ट्रैवल किया जा सकता है.
रंगे हुए कपड़े पहनकर मेट्रो में ट्रैवल करने को लेकर मेट्रो के नियम क्या कहते हैं. अगर कोई रंगे कपड़े पहनकर ट्रैवल करता है तो उसे पर जुर्माना लगाया जाएगा या नहीं.
बता दें मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से इस तरह की कोई जानकारी जारी नहीं की गई है कि रंगे हुए कपड़े पहनकर कोई मेट्रो में ट्रेवल कर सकता है या नहीं.
और न ही मेट्रो के नियमों में इस बात को लेकर कोई खास जिक्र किया गया है. हालांकि यह नियम साफ है कि मेट्रो में चलने वाला कोई व्यक्ति मेट्रो को गंदा नहीं कर सकता.