खतरनाक कुत्ते क्यों पालने? ये हैं प्यारी और वफादार डॉग ब्रीड्स
अगर आप परिवार के लिए एक अच्छा पेट डॉग ढूंढ रहे हैं, तो चलिए आज हम आपको कुछ प्यारी और वफादार नस्लों के बारे में बताते हैं. बाजार में बहुत सारे प्यारे, वफादार और मिलनसार डॉग ब्रीड्स मौजूद हैं चलिए इनके बारे में जानते हैं.
लैब्राडोर रिट्रीवर दोस्ताना, समझदार और बच्चों के साथ बेहद मिलनसार। आसानी से ट्रेन हो जाते हैं और सुरक्षा के साथ-साथ प्यार भी देते हैं.
गोल्डन रिट्रीवर भी शांत स्वभाव, वफादार और परिवार के हर सदस्य से लगाव रखने वाले होते हैं. इनकी फर-केयर थोड़ी जरूरी है, लेकिन स्वभाव के मामले में बेहतरीन हैं.
बीगल छोटे आकार के, चंचल और खेलने के शौकीन होते हैं. बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए परफेक्ट हैं.
टॉय पूडल डॉग्स घुंघराले बालों वाले बेहद खुश मिजाज और प्यारे कुत्ते होते हैं. इनका कद छोटा होता है और देखने बहुत प्यारे लगते हैं.
पग भी छोटे, प्यारे और बेहद स्नेही डॉग होते हैं. अपार्टमेंट में रहने वालों के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
बॉर्डर टेरियर छोटे मुंह वाले हंसमुख और परिवार के साथ घुल-मिल जाने वाले कुत्ते होते हैं. इनमें आक्रामकता बिल्कुल भी नहीं होती है. ये हर किसी से प्यार करते हैं.
पोमेरेनियन अपने मालिकों के प्रति बेहद वफादार होते हैं. इनका मुंह लोमड़ी की तरह होता है. ये इतने छोटे और रोएंदार होते हैं कि अपनी चमकदार आंखों और बटननुमा नाक के साथ लगभग टेडी की तरह लगता है.