क्या दो फोन एक साथ सटाकर रख देंगे तो हो जाएगा ब्लास्ट, ऐसा करना कितना खतरनाक?
स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट तभी हो सकता है जब बैटरी में कोई खराबी हो जैसे कि शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग या बैटरी में खराबी या फोन पर ज्यादा दबाव पड़ने या बहुत देर तक यूज करने से भी ये गर्म हो जाता है जिससे ब्लास्ट का खतरा होता है.
दो फोन सटाने से ब्लास्ट होने की संभावना ना के बराबर है. हालांकि, कुछ परिस्थितियां हैं जिनमें सावधानी बरतनी चाहिए.
बता दें कि सामान्य परिस्थितियों में दो फोन सटाकर रखना खतरनाक नहीं है. लेकिन कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है.
जैसे अगर दोनों फोन चार्जिंग पर हैं और एक साथ सटाकर रखे गए हैं, तो गर्मी बढ़ने की संभावना हो सकती है. स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान पहले से ही गर्म होते हैं और अगर दो फोन एक-दूसरे के ऊपर रखे हों, तो गर्मी बाहर निकलने में दिक्कत हो सकती है.
इससे ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है जो बैटरी के लिए हानिकारक हो सकती है. इसके अलावा फोन को तकिए के नीचे या ऐसी जगह रखना जहां हवा का प्रवाह कम हो खतरनाक हो सकता है.
फोन में ब्लास्ट का एक और कारण ये भी है कि अगर फोन का बैक कवर मोटा है या उसमें नोट, कार्ड जैसी चीजें रखी गई हैं तो भी गर्मी बढ़ सकती है.
यह स्थिति फोन की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है और दुर्लभ मामलों में बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है. लेकिन यह कहना कि दो फोन सटाने से ब्लास्ट हो जाएगा वैज्ञानिक रूप से सही नहीं है.