भारत का वो कौनसा शहर है, जिसे एक दिन के लिए बनाया गया था देश की राजधानी
वैसे भारत की राजधानी कई बार चेंज हुई है. दिल्ली से पहले राजधानी कलकत्ता थी, जिसमें साल 1911 में दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था.
जहां कलकत्ता को भारत की राजधानी माना जाता था, वहीं गर्मियों में ये राजधानी शिमला शिफ्ट कर दी जाती थी. मगर इतिहास में एक दिन ऐसा भी था, जब राजधानी कुछ और रही थी.
ऐसे में कहा जा सकता है कि की राजधानी एक दिन के लिए शिफ्ट हुई थी और जिस शहर में राजधानी शिफ्ट की गई थी, उसका नाम है इलाहाबाद (प्रयागराज) है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1858 में इलाहाबाद को एक दिन के लिए भारत की राजधानी बनाया गया था. कहा जाता है कि इस दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने शहर में ब्रिटिश राजशाही को राष्ट्र का प्रशासन सौंप दिया था.
उस दौरान इलाहाबाद नॉर्थ इंडिया के प्रमुख शहरों में से था और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र की राजधानी भी था. उस वक्त इलाहाबाद अंग्रेजों की सेना का बेस भी हुआ करता था और यहां अंग्रेजों ने काफी काम भी किया था.
आपको बता दें कि पहले भारत कई राज्यों में विभाजित था और प्रत्येक की अपनी राजधानी हुआ करती थी और हर क्षेत्र के हिसाब से व्यापार केंद्र और सांस्कृतिक केंद्र विकसित थे.