एक ऐसा जीव जो उल्टा नहीं चल सकता, खतरा होने पर ऐसे करता है बच्चों की सुरक्षा
दुनिया मे कंगारुओं की कुल 4 प्रजातियां पाई गई है, जिन्हें रेड कंगारू, अंतिलोपीन कंगारू, ईस्टर्न ग्रे और वेस्टर्न ग्रे कहा जाता है. ये सर्वाधिक मात्रा में ऑस्ट्रेलिया मे पाए जाते हैं.
कंगारू जमीन पर तो चलते ही है, वे पानी में भी तैर सकते हैं. इसके अलावा, इनकी आंखें बहुत तेज होती हैं लेकिन ये सिर्फ चलती-फिरती चीजों को ही देख सकते हैं.
कंगारू पीछे की तरफ या उल्टा नहीं चल सकते हैं क्योंकि कंगारू ऐसे नहीं चल पाते हैं बल्कि कूदते है. इसलिए पीछे की तरफ कूदना मुश्किल होता है. इसकी मोटी पूंछ भी है इसका दूसरा कारण.
कंगारू की गर्भावधि मात्र 30 से 35 दिनों की ही होती है, इसी कारण कंगारू का बच्चा पूरी तरह से डिवेलप नहीं हो पाता है और बच्चा अपनी मां के पेट पर बनी थैली में ही रहता जब तक यह बच्चा पूरी तरह से डिवेलप नहीं हो जाता.
कंगारू एक शाकाहारी जीव है इसलिए आमतौर पर कंगारू फल और घास-फूस ही खाते हैं. महिला कंगारू को 'डो', पुरुष कंगारू को 'बूम' और उनके बच्चे को 'जॉय' कहा जाता है.