Punctual Airlines: दुनिया की ये एयरलाइंस समय की हैं पाबंद, एक भी भारत की नहीं
सबसे समय पर चलने वाली एयरलाइन ब्राजील की है, जिसका पंचुअल रेट 88.93 फीसदी है और इसका नाम Azul Brazilian Airlines है.
World of Statistics के मुताबिक, जापान की दो एयरलाइन All Nippon और जापान एयलाइन दूसरे और तीसरे नंबर पर है, जिसका पंचुअल रेट क्रमश: 88.61 फीसदी और 88 फीसदी है.
LATAM एयरलाइंस समय पर उड़ाने भरने के मामले में दर 86.31 फीसदी है. यह लैटिन अमेरिका की बड़ी एयलाइन कंपनी है. 2017 में इसके पास कुल 43 हजार कर्मचारी थे. इसका कुल असेट 2018 में 17.566 अरब डॉलर था.
अमेरिका के डेल्टा एयरलाइन का पंचुअल रेट 83.63 फीसदी है. यह हर दिन 5,400 से ज्यादा फ्लाइट डेली चलाता है. कोलाम्बिया की Avianca S.A. की फ्लाइट 83.48 फीसदी रेट से उड़ान भरती है.
दुबई की Emirates का पंचुअल रेट 81.30 फीसदी है और यनाइटेड एयरलाइन का ये रेट 80.46 फीसदी है.
कतर की एयरलाइन का पंचुअल रेट 78.32 फीसदी है और अमेरिका की एयरलाइन अमेरिकन की सभी फ्लाइट्स 78.29 फीसदी समय पर उड़ती हैं.