गैंगस्टर अर्श डल्ला कौन है? जिसने दी थी इंफ्लुएंसर कमल कौर को जान से मारने की धमकी
बहुत से लोगों को कमल कौर का कंटेंट पसंद नहीं था. और इस बात को लेकर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स पर कई तरह के अभद्र कमेंट भी किए जाते थे. उनकी मौत को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से एक और खुलासा किया गया है.
पिछले साल कमल कौर को कनाडा बेस्ड गैंगस्टर अर्श डल्ला की ओर से से मारने की धमकी दी गई थी. पंजाब पुलिस से इस एंगल से भी इस केस की जांच कर रही है. चलिए आपको बताते हैं कौन है गैंगस्टर अर्श डल्ला.
अर्श डल्ला उर्फ अर्शदीप सिंह पंजाब के मोगा जिले के डल्ला गांव का रहने वाला है. पंजाब में छोटी-मोटी वारदात करने के बाद साल 2018 में उसका नाम सुर्खियों में आने लगा था. इसके बाद अर्श डल्ला लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बन गया था. और साल 2020 में अपनी बीवी और बेटी के साथ कनाडा भाग गया था.
इसी बीच अर्श डल्ला पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की नजर पड़ी. उसने अर्श डल्ला को अपने साथ शामिल कर लिया. लेकिन इस दौरान बंबीहा ग्रुप से नजदीकी बढ़ने के लिए अर्श डल्ला और लॉरेंस बिश्नोई में दुश्मनी हो गई.
साल 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद उसके गैंग खालिस्तान टाइगर फोर्स का हेड अर्श डल्ला बन गया था. आपको बता दें गैंगस्टर अर्श डल्ला पर भारत सरकार की ओर 10 लाख से ज्यादा का नाम रखा गया है.
साल 2024 में कनाडा में अर्श डल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया था. भारत सरकार उसके प्रत्यार्पण के लिए प्रोसेस कर रही थी कि इससे पहले ही उसे कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था. बता दें कि अर्श डल्ला के ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के साथ भी हैं.