जब आसमान में टकरा गए थे दो प्लेन, जानें भारत में कब-कब हुए खौफनाक प्लेन क्रैश
22 मई 2010 को कर्नाटक के मैंगलोर में एयर इंडिया का एक्सप्रेस बोइंंग 737-800 प्लेन क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में 158 लोगों की मौत हो गई थी. इस प्लेन में 160 लोग सवार थे और इसमें सिर्फ 8 ही बच पाए थे.
12 नवंबर 1996 को दिल्ली के पास हरियाणा के चरखी दादरी इलाके में दो विमान हवा में ही टकरा गए थे. एक विमान सऊदी एयरलाइंस फ्लाइट 763 थी तो वहीं दूसरी कजाकिस्तान एयरलाइंस फ्लाइट 1907 थी. इसमें सभी 349 लोगों की मौत हो गई थी.
7 अगस्त 2020 को केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737-800 विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना में 17 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी. हादसे में 138 लोग घायल हुए थे.
17 जुलाई 2000 को पटना में अलायंस एयर का बोइंग 737-2A8 विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना में 56 यात्रियों की मौत हुई थी. यह प्लेन सरकार की आवासीय कॉलोनी पर क्रैश हुआ था.
साल 2018 में 15 फरवरी को असम में भारतीय वायुसेना का माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसमें दो पायलट की मौत हो गई थी.
13 जनवरी 2018 को मुंबई के समुद्र तट पर पवनहंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 5 ओएनजीसी के सीनियर अधिकारी समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई थी.
24 जनवरी 1966 को कानपुर में एक प्लेन क्रैश हो गया था. लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद यह एक रहस्यमयी विमान दुर्घटना थी. इसका पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है.