इजरायल-हमास जंग के बीच जानें मिसाइल और बम को हिंदी में क्या कहते हैं
एबीपी लाइव | 19 Oct 2023 02:07 PM (IST)
1
इस जंग की शुरुआत हमास की तरफ से हुई, जब उसने हजारों मिसाइल एक साथ इजरायल पर फायर कर दीं.
2
इजरायल-हमास की इस जंग के बीच मिसाइलों और बमों का खूब जिक्र हो रहा है.
3
क्या आपको पता है कि मिसाइल और बम को हिंदी में क्या कहा जाता है?
4
बम को हिंदी में क्या कहते हैं, इसका सटीक उत्तर तो हमें नहीं मिल पाया... लेकिन मिसाइल का हिंदी मतलब हम आपको बताते हैं.
5
मिसाइल को हिंदी में प्रक्षेपास्त्र कहा जाता है. हालांकि आम बोलचाल की भाषा में अब इसका इस्तेमाल नहीं होता.
6
प्रक्षेपास्त्र दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है. जिसमें प्रक्षेप का मतलब फेंकना होता है और अस्त्र का मतलब हथियार... यानी ये फेंककर मारने वाला एक हथियार है.