वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सबसे महंगी टिकट किस स्टैंड की है? इतनी है कीमत
कहां होगा वर्ल्ड कप?- वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होना है. वैसे तो उम्मीद लगाई जा रही है कि फैंस को यहां भारतीय क्रिकेट टीम खेलते हुए देखने का मौका मिल सकता है.
सबसे महंगी कहां की होती है टिकट?- हर क्रिकेट स्टेडियम में स्ट्रेट, लॉन्ग ऑन, लॉन्ग ऑफ की टिकट काफी महंगी होती है. इसे प्रीमियम जगह मानी जाती है. ये वाला हिस्सा गेंदबाज करने की जगह के पीछे वाला स्टेंड होता है.
बता दें कि अगर टिकट की रेट की बात करें तो यह हर स्टेडियम के हिसाब से है. अहमदाबाद, दिल्ली में टिकट के अलग अलग रेट है.
अगर फाइनल मैच होने वाले स्टेडियम अहमदाबाद स्टेडियम की बात करें तो यहां ऑफिशियल रेट 25600 है, जो सबसे महंगी रेट है.
इसे प्रीमियम सूट बॉक्स कहा जाता है, जो बल्लेबाज के एक दम सामने होता है और आपको यहां से पूरे स्टेडियम का व्यू मिलता है और सारे खिलाड़ी दिखाई देते हैं.