क्या आप जानते हैं किंग कोबरा क्या खाता है? जानकर चौंक पड़ेंगे!
किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम ओफियोफेगस हन्नाह (Ophiophagus hannah) है. एक बेहद दिलचस्प बात यह है कि ओफियोफेगस एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ है- सांप खाने वाला.
इसका सीधा मतलब यह है कि किंग कोबरा दूसरे सांपों को खाता है. इसका 100 प्रतिशत आहार बिग स्नेक हैं. कोबरा को किंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सांप चलती फिरती जहर की खदान है. इसमें इतनी भारी मात्रा में जहर होता है कि अगर ये हाथी को डंस ले तो उसका बचना भी नामुमकिन है.
दुनिया में किंग कोबरा ही सांपों की इकलौती ऐसी प्रजाति है जो घोसला बनाती है. इस सांप को इंसानों की मौजूदगी खासी पसंद नहीं है. इनका पसंदीदा आहार रैट स्नेक है.
ऐसा नहीं है कि यह सांप सिर्फ बाकी के सांपों को ही खाता है, यह मेंढक, मछली, चूहे भी खाता है, लेकिन यह इतना खूंखार है कि बाकी के सांप भी खा जाता है.
भारत में किंग कोबरा पूज्य सांप है और इसकी पूजा भी की जाती है. भारत के अलावा ये खतरनाक सांप चीन और एशिया के कई देशों में पाया जाता है. किंग कोबरा की लंबाई 6 मीटर तक हो सकती है.