शताब्दी या वंदे भारत नहीं, ये है देश की सबसे कमाऊ ट्रेन; हैरान करेगी एक साल की कमाई
अगर आप सोच रहे हैं कि भारत की वंदे भारत और शताब्दी सबसे कमाऊ ट्रेनों में से एक हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. ये दोनों ट्रेनें सबसे कमाऊ नहीं हैं.
भारत में दुरंतो और राजधानी जैसी ट्रेनें प्रतिष्ठित सेवाओं समेत यात्रियों और माल गाड़ियों के अपने व्यापक नेटवर्क के जरिए लाखों लोगों को सेवाएं देता है.
भारतीय रेलवे के राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा टिकट के जरिए आता है, जो कि औसतन 46% की छूट पर दिया जाता है. रेलवे प्रणाली सभी यात्री श्रेणियों में भारी सब्सिडी देती है.
इस सब्सिडी की सालाना राशि 56,993 करोड़ रुपये है. ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस खासतौर पर केएसआर बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस सबसे कमाऊ ट्रेनों में से एक है.
यह ट्रेन नई दिल्ली से बेंगलुरु से जोड़ती है. साल 2022-23 में इस ट्रेन ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है. इस ट्रेन 1,760.67 करोड़ रुपये कमाए.
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से बेंगलुरु सिटी जंक्शन के बीच इस ट्रेन ने 5,09,510 यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया है.
इसके अलावा अन्य राजधानी एक्सप्रेस की सेवाओं ने भारत के राजस्व में महत्वपूर्णं योगदान दिया है. ये ट्रेनें भी बड़ी कमाई करने वाली हैं.