ये कोई होटल या एयरपोर्ट नहीं, बल्कि भारत के यूपी का ही एक रेलवे स्टेशन है, सुविधाएं जान उड़ जायेंगे होश!
दरअसल, प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य महाकुंभ मेले 2025 से पहले खत्म हो जाएगा. समय बीतने के साथ प्रयागराज रेलवे स्टेशन की तस्वीर भी बदलती जा रही है. इस स्टेशन को तरीबन 950 करोड़ से भी ज्यादा रुपये खर्च करके इंटरनेशनल एयरपोर्ट लुक देने का काम चल रहा है.
रेलवे ने बताया है कि 2025 के महाकुंभ से पहले इसका कुछ कार्य पूरा होने की उम्मीद है. प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाली सुविधाएं मिलेंगी. जिनमें स्काईवॉक, एस्केलेटर और लिफ्ट आदि शामिल हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पार्किंग भी बढ़ाई जाएगी. वर्तमान में स्टेशन पर 100 चार पहिया वाहनों की पार्किंग है, लेकिन पुनर्निर्माण के बाद बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग में यहां 600 चार पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे.
पैसेंजर्स के ठहरने और आराम करने के लिए डबल बेड वाले तीन एसी रिटायरिंग रूम और नॉन एसी वाले रूम भी बनाए जायेंगे. जिनमें वाई-फाई की सुविधा भी होगी.(सांकेतिक तस्वीर)
उत्तर मध्य रेलवे ने स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी बोर्डिंग की भी सुविधा शुरु की है. बता दें, साल 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहबाद स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज रेलवे स्टेशन कर दिया था.(सांकेतिक तस्वीर)