राफेल का कौन सा पार्ट होता है सबसे ज्यादा महंगा? जानें भारत में क्या-क्या बनेगा
फाइटर जेट राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने भारत के टाटा ग्रुप के साथ मिलकर एक बड़ी डील की है. ये दोनों मिलकर फाइटर प्लेन राफेल की बॉडी भारत में ही बनाएंगे.
भारत में राफेल के अहम पार्ट्स का निर्माण किया जाएगा. इसमें विमान का Fuselage, पीछे का पूरा हिस्सा, सेंट्रल Fuselage और सामने का हिस्सा शामिल है.
कहा जा रहा है कि इस प्रोडक्शन प्लांट से 2028 तक राफेल का पहला Fuselage असेंबली लाइन से बाहर आ जाएगी. फैक्ट्री पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद हर महीने में 2 Fuselage तैयार किए जाएंगे.
Fuselage राफेल फाइटर जेट का मुख्य ढांचा होता है. यह पायलट कॉकपिट, इंजन, हथियार और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को जोड़ता है. यह विंग्स और टेल को भी सहारा देता है.
राफेल का सबसे महंगा पार्ट उसका इंजन और एयरफ्रेम होता है. हालांकि इसकी कीमत में हथियार, रडार सिस्टम और अन्य तकनीकी कंपोनेंट्स भी शामिल होते हैं.
राफेल के इंजन की कीमत काफी ज्यादा होती है, क्योंकि यह एक शक्तिशाली और आधुनिक इंजन होता है, जो कि विमान को उच्च गति देता है.
राफेल का एयरफ्रेम काफी महंगा होता है, क्योंकि इसे बनाने में खासतौर से हाई क्वालिटी की सामग्री और टेक्निक का इस्तेमाल होता है.