आयो गोरखाली से लेकर जय बद्री विशाल तक, ऐसे गरजती है भारतीय सेना- ये हैं हर रेजिमेंट के नारे
एबीपी लाइव | 21 May 2025 11:54 AM (IST)
1
राजपूताना राइफल्स का युद्धघोष है ‘राजा राम चंद्र की जय आन वीर भोग्या वसुंधरा’. वे राजा रामचंद्र की जयघोष करते हैं.
2
पंजाब रेजिमेंट के सैनिक कहते हैं जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल. वे ज्वाला माता की जयकारा लगाते हुए भी युद्धघोष करते हैं.
3
जाट रेजिमेंट कहती है जाट बलवान जय भगवान. एकता और बहादुरी उनके सैनिकों का आदर्श वाक्य है.
4
गोरखा रेजीमेंट का युद्धघोष है जय महाकाली आयो गोरखाली. यह सबसे अधिक साहसिक रेजिमेंट होती है.
5
मद्रास रेजिमेंट का नारा है वीर मद्रासी वीर मद्रासी, आदि कोल्लू आदि कोल्लू.
6
बिहार रेजिमेंट का नारा है जय बजरंग बली और बिरसा मुंडा की जय.
7
गढ़वाली रेजिमेंट का युद्धघोष नारा है बदरी विशाल की जय. युद्ध शुरू होने से पहले यह रेजिमेंट यही नारा लगाती है, जिससे सैनिकों में जोश और जज्बा बढ़ता है.