पलक झपकने से पहले ही दुश्मन पर आग बरसा देती है भारत की ये मिसाइल, कुछ ऐसी है ताकत
भारत के पास ऐसी कई खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जिनसे दुश्मन की नींद उड़ी है. भारत की अग्नि मिसाइल उनमें से एक है. अग्नि मिसाइल के पांच अलग-अलग वैरिएंट देश के पास हैं.
अग्नि 1 की बात करें तो इसकी रेंज 900 से 1200 किलोमीटर है. अग्नि-P मिसाइल की रेंज 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है.
अग्नि 2 मिसाइल की रेंज की बात करें तो यह 2000 किलोमीटर से ज्यादा है. इसके बाद आती है मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल.
मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 की रेंज 3000 किलोमीटर तक है. वहीं अग्नि-4 4000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है.
अग्नि-5 सबसे पावरफुल मिसाइल में से एक है. यह एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 5000 किलोमीटर से ज्यादा है.
इसके बाद भारत अग्नि-6 बनाने की तैयारी कर रहा है. यह नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल होगी, जिसकी रेंज 8000 से 12,000 किलोमीटर तक होगी.
यह इतनी ताकतवर मिसाइल होगी कि यह यूरोप, अमेरिका और एशिया के किसी भी कोने में वार कर सकती है. यह परमाणु वारहेड को ले जाने में भी सक्षम होगी. खास बात यह है कि इस मिसाइल को जमीन और पानी दोनों से लॉन्च किया जा सकेगा. इसके जरिए तो पाकिस्तान का वजूद खत्म हो जाएगा.