अमीरी के मामले में दुनिया में कहां टिकता है अपना भारत, जानिए अपने देश में रहते हैं कितने रईस
हालांकि, अमीरी के मामले में अपना भारत भी किसी से कम नहीं है. अगर दुनिया के अमीरों की बात की जाए तो भारत का नंबर टॉप-5 देशों में शुमार है, लेकिन क्या आप भारत की सही रैंकिंग जानते हैं?
द ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, भारत अमीरी के मामले में चौथे नंबर पर है. दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर अमेरिका, इसके बाद चीन और फिर जापान में हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत आता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 10 मिलियन डॉलर यानी 87 करोड़ रुपये से ज्यादा की सपंत्ति वाले 85,698 लोग रहते हैं. दुनियाभर के कुल अमीरों में भारत के अमीर 3.7% हैं.
वहीं, 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले अमेरिका में 905413, चीन में 471634 और जापान में 122119 लोग रहते हैं. इन लोगों को अल्ट्रा रिच कहा जाता है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में 2028 तक अल्ट्रा रिच की संख्या में 50 फीसदी तक वृद्धि होने का अनुमान है. इनकी संख्या बढ़कर 93,753 तक पहुंच सकती है.
वहीं, भारत में बिलेनियर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है, 2023 के मुकाबले 2024 में इनकी संख्या 12% इजाफे के साथ 191 पहुंच गई थी, जो एक साल पहले 165 तक पहुंच गई थी.