PoK में जम्मू का हिस्सा ज्यादा है या फिर कश्मीर का? जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे आप
भारत ने पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सिंधु जल संधि पर रोक लगाने के साथ-साथ पाकिस्तान के वीजा भी कैंसल कर दिए हैं. तो वहीं भारत ने देश के अंदर मौजूद पाकिस्तानियों को 26 अप्रैल तक भारत छोड़ने के भी आदेश दिए थे.
पाकिस्तान और भारत के बीच शुरुआत से ही कश्मीर के कुछ हिस्सों को लेकर तनाव रहा है, तो वहीं पहलगाम के इस आतंकी हमले के पीछे की वजह भी यहीं तनाव है. पाकिस्तान के पास कश्मीर का कुछ हिस्सा है और बाकी बचा हिस्सा भारत के अंदर आता है.
जम्मू और कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है उसे PoK यानी पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर कहते हैं, ऐसे में चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे में जो हिस्सा है, उसमें ज्यादा हिस्सा जम्मू का है या कश्मीर का.
पाकिस्तान के पास कश्मीर का लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा है. जम्मू की बात करें तो ये 36, 315 वर्ग किमी के अंदर फैला हुआ है, पाकिस्तान के पास कुल 13, 297 हिस्सा है, जिसे हम पीओके के नाम से जानते हैं. पाकिस्तान के पास जम्मू के भिम्बर, कोटली, मीरपुर, पुंछ हवेली, बाग, सुधान्ती, मुजफ्फराबाद, हट्टियां और हवेली जैसे इलाके हैं.
पाकिस्तान में जम्मू के इन सभी हिस्सों को आजाद कश्मीर कहा जाता है. PoK के पास कश्मीर के दूसरे हिस्से को गिलगित बाल्टिस्तान के तौर पर जाना जाता है.
गिलगित बाल्टिस्तान का लगभग 72,785 वर्ग किलोमीटर का हिस्सा पाकिस्तान के पास है, यह जम्मू और कश्मीर का उत्तर पश्चिमी भाग है. इस हिसाब से PoK के पास गिलगित बाल्टिस्तान (कश्मीर) का ज्यादा हिस्सा है.