अगर समुद्र के बीच पर बना होता इंडिया गेट तो ऐसा होता नजारा, आप भी देखिए तस्वीरें
एबीपी लाइव | 27 Feb 2024 02:35 PM (IST)
1
अभी इंडिया गेट के पास पार्क है, कर्तव्य पथ है और कई सरकारी बिल्डिंग्स हैं. इसी कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को परेड भी निकलती है और पार्क में लोग घूमने आते हैं. साथ ही आसपास कई सड़के भी हैं.
2
अगर ये इंडिया गेट समुद्र किनारे होता था सड़के कम होती और पास में समुद्र होता. तो आप भी देखिए उस दौरान इंडिया गेट कैसा दिखाई देता.
3
इस तरह की तस्वीरें बनाने के लिए हमने एआई का सहारा लिया और ये देखा कि जब बीच पर समुद्र हो तो क्या नजारा हो सकता है.
4
आप यहां ये तस्वीरें देख सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि बीच के किनारे इंडिया गेट कैसा दिखेगा.
5
बता दें कि पेरिस के आर्क डे ट्रॉयम्फ़ से प्रेरित है और इसे साल 1931 में बनाया गया था. यह 42 मीटर ऊंचा है और कुछ हद तक पेरिस में स्थित 'आर्क डी ट्रायम्फ' जैसा दिखता है.