इतने खूंखार थे भारत के डायनासोर, जीवाश्म से खुला राज
एबीपी लाइव | 05 Mar 2024 10:48 AM (IST)
1
राजासौरस- ये डायनासोर मांस खाने वाले होते थे. जिनकी हाइट 6.6 मीटर तक लंबी होती थी. वहीं उन डायनासोर के सिर पर एक छोटा सिंग भी हुआ करता था.
2
बारापासॉरस- ये एक शाकाहारी डायनासोर हुआ करते थे. जो सॉरोपॉड की एक प्रजाति थी. इसे बड़े पैर वाली छिपकली भी कहा जाता है. ये पेड़ और पत्ते खाकर जीवित रहते थे.
3
इंडोसुचस- ये एक मांसाहारी डायनासोर हुआ करता था. जो लगभग 7 मीटर लंबा और 1.2 टन वजनी हुआ करता था. इस डायनासोर का भारतीय मगरमच्छ भी कहा जाता जा सकता है.
4
आइसिसॉरस- ये डायनासोर 71 से 66 मिलियन साल पुराना था. जो आज के जिराफों के जैैसा था. साथ ही ये डायनासोर शाकाहारी भी हुआ करते थे.
5
कोटासॉरस- ये 9 मीटर लंबे डायनासोर हुआ करते थे. जिनकी खोज तेलंगाना में हुई थी. ये डायनासोर दिखने में काफी खूंखार हुआ करते थे. हालांकि ये भी शाकाहारी ही थे.