दिल्ली नहींं बल्कि यहां चली थी आजाद भारत की पहली मेट्रो
यदि आप दिल्ली सोच रहे हैं तो बता दें कि आप गलत हैं. दरअसल आजाद भारत की पहली मेट्रो का गौरव कोलकाता को जाता है. यहीं पर पहली बार मेट्रो चली थी.
भारत 1947 को आजाद हुआ था. वहीं साल 1972 में 29 दिसंबर को पहली बार मेट्रो की आधारशिला कोलकाता में रखी गई थी. वहीं 24 अक्टूबर 1984 को ये चालू हो गई थी.
शुरुआत में ये 3.4 किलोमीटर की दूरी तय करती थी, जो एस्प्लेनड से भवानीपुर जो अब नेताजी भवन के नाम से जाना जाता है, वहां चला करती थी.
बता दें वर्तमान समय में दिल्ली मेट्रो के बाद कोलकाता मेट्रो भारत के सबसे व्यस्त मेट्रो है. जो यहां की लाइफलाइन भी कही जा सकती है.
29 दिसंबर साल 2010 को कोलकाता मेट्रो रेलवे को क्षेत्रिय रेलवे का दर्जा दिया गया था. वहीं अब कोलकाता में पहली अंडरवाटर मेट्रो बनने जा रही है, जिसके बाद इतिहास मेें इस नए मुकाम के लिए फिर कोलकाता का नाम दर्ज होगा.