IND VS PAK: भारत-पाकिस्तान मैच की सुरक्षा में लगी भारत की ये खास फोर्स, हर जगह नहीं होती इनकी तैनाती
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच के लिए भारत सरकार ने 11 हजार से ज्यादा स्टाफ की तैनाती की है. इसमें इंडिया की बेस्ट फोर्स के जवान भी मौजूद हैं.
आपको बता दें, ये मैच शांतिपूर्ण ठंग से हो जाए, इसके लिए 7 हजार पुलिस कर्मी और 4 हजार होम गार्डों को भी तैनात किया गया है. किसी भी मैच की सुरक्षा में इतने सुरक्षा कर्मी नहीं लगते, लेकिन यहां बात पाकिस्तान और भारत के मैच का है इसलिए ये फैसला लिया गया है.
आपको बता दें, स्टेडियम में आने वाले एक लाख से ज्यादा लोगों की सुरक्षा में भारत सरकार ने एनएसडी कमांडो की तीन टीम और एक ड्रोन टीम को भी लगाया है. इसके साथ ही बम डिस्पोजेबल स्क्वॉड और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है.
आपको बता दें, अभी हाल ही में अहमदाबाद पुलिस को एक ई-मेल आया था, जिसमें भारत पाकिस्तान मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी.
ईमेल भेजने वाले ने इसके एवज में 500 करोड़ रुपये की डिमांड की थी. इसके साथ ही उसने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की रिहाई की भी मांग की थी. यही वजह है कि इस बार एनएसजी कमांडो को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है.
अहमदाबाद पुलिस का कहना है कि उनके पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और अगर फिर भी कोई घटना घटती है तो उनका प्लान बी भी तैयार है जो घटना के तुरंत बाद एक्टिव हो जाएगा.