देश के इन 7 शहरों में चाहकर भी नहीं खा सकते नॉनवेज, जानिए वजह
प्रियंका जोशी | 06 Jun 2024 06:29 PM (IST)
1
वाराणासी उन शहरों में आता है जहां नॉनवेज बैन है. दरअसल यहां धार्मिक स्थलों और धरोहरों के आसपास मांसाहार और शराब की बिक्री और सेवन पर बैन लगा हुआ है.
2
ऋषिकेष भी भारत के उन शहरों में से एक हैं जहां मांसाहार पर बैन लगा हुआ है. दरअसल ये एक धार्मिक नगरी है.
3
राम की नगरी अयोध्या धार्मिक नगरी मानी जाती है, यही वजह है कि यहां मांसाहार बैन है.
4
कृष्ण की नगरी वृंदावन में नॉनवेज ढूंढने से भी नहीं मिलेगा, दरअसल यहां तीर्थयात्री आते हैं. धार्मिक स्थल होने के चलते यहां नॉनवेज नहीं मिलता.
5
इसके अलावा तमिलनाडु के शहर मदुरै और गुजरात के पालीताणा में नॉनवेज पूरी तरह बैन है.