30 टेक के बाद भी परफेक्ट शॉट नहीं दे पाई थीं ‘हीरामंडी’ की ये हसीना, सेट पर फूट-फूटकर रोई, जानें किस्सा
दरअसल साल 2019 में दिए गए एक इंटरव्यू में शर्मिन सेगल में अपनी फिल्म ‘मलाल’ की शूटिंग के दिनों को याद किया और बताया कि एक दिन सेट पर वो अपने मामा संजय लीला भंसाली से इतनी डर गई थी कि सबके सामने ही फूट-फूटकर रोने लगी थी.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि शर्मिन सेगल की इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी उनके मामा संजय लीला भंसाली ही थे. एक्ट्रेस ने बताया कि मामा जी हर दिन सेट पर नहीं आते थे. लेकिन एक दिन जब वो आए तो उन्होंने मेरी खूब क्लास लगाई.
शर्मिन ने बताया कि जिस संजय सर सेट पर आए, तब मैं फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रही थी और उनके देखते ही मैं घबरा गई. यूं तो मेरा कोई सीन फर्स्ट टेक में नहीं होता था. लेकिन उस दिन मुझे 25 से 30 टेक देने पड़े थे.
शर्मिन ने कहा कि जब वो 30 टेक देने के बाद भी संजय लीला ने उनका शॉट ओके नहीं किया तो वो बहुत घबरा गई और अपनी वैनिटी में चली गई.
एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि जब वो वैनिटी में आई तो उनके मामा भी वहां आए और उनको जमकर फटकार लगाई. इसके बाद वो काफी देर तक फूट-फूटकर रोती रही थीं.
बता दें कि ‘हीरामंडी’ में भी शर्मिन की एक्टिंग लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. यही वजह है कि एक्ट्रेस हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हुई नजर आती हैं.
शर्मिन सेगल संजय लीला भंसाली की बहन की बेटी हैं. डायरेक्टर उनकी शादी में भी शामिल हुए थे. जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी.