इस देश में बिल्कुल फ्री में मिलता है कंडोम, 18 से कम वाले भी कर सकते हैं यूज
ऐसा करने वाले देश का नाम फ्रांस है. वहां पर सरकार लोगों को फ्री में कंडोम बांटती है. फ्रांस सरकार का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य को यौन संबंधों से जुड़ी बीमारियों और अनचाहे गर्भ से बचाना है.
कई बार कम उम्र के लड़के-लड़कियां जानकारी की कमी या शर्म के कारण कंडोम खरीदने से बचते हैं, जिसकी वजह से वे जोखिम में आ जाते हैं. इसीलिए वहां की सरकार चाहती है कि किसी को भी कंडोम तक पहुंचने में आर्थिक या सामाजिक रुकावट न हो.
रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रांस में कंडोम आसानी से फार्मेसी, यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर और क्लीनिक में उपलब्ध कराए जाते हैं. वहां का नियम साफ कहता है कि जो भी चाहे, वह जाकर इन्हें फ्री में ले सकता है, चाहे उसकी उम्र 16 साल हो या 18 से ज्यादा.
यानी अगर कोई किशोर भी सुरक्षित रहना चाहता है, तो उसे इसके लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आज से करीब 3-4 साल पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सार्वजनिक रूप से इस पहल का ऐलान किया था.
उन्होंने कहा था कि युवाओं को सेक्सुअल हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरूक होना चाहिए और सरकार की यह जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षित साधन मुफ्त उपलब्ध कराए जाएं.
राष्ट्रपति ने साफ कहा था कि कंडोम तक पहुंच आसान बनाना जरूरी है, ताकि एड्स और दूसरी यौन बीमारियों का खतरा घट सके।
दरअसल वहां पर यह फैसला अनचाहे गर्भधारण और STIs यानि सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन को रोकने और कम करने के लिए यह कदम उठाया है. खबरों की मानें तो इसके बाद वहां पर इन मामलों में कमी देखने को मिली है.