Trigrahi Yog: सिंह राशि में सूर्य, केतु और बुध की युति का महासंयोग, इन राशियों का सुनहरा समय शुरू
आज 30 अगस्त को ग्रहों के राजकुमार बुध कर्क राशि में अपनी यात्रा को विराम देते हुए शाम 05:39 पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. जबकि इस राशि में पहले से सूर्य और केतु विराजमान हैं. सिंह राशि में तीन ग्रहों (सूर्य, केतु और बुध) के एक साथ आने से इसे ज्योतिष में त्रिग्रही योग कहा जाता है.
ज्योतिषातार्य अनीष व्यास के अनुसार, सिंह राशि में सूर्य, बुध और केतु जैसे ग्रहों के एक साथ आने और त्रिग्रही योग का महासंयोग बनने से राशिचक्र की कई राशियों को लाभ होगा. इन राशियों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर प्राप्त होंगे. जानें इन शुभ राशियों (Lucky Rashiya) के बारे में.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वाले जातकों के जीवन पर भी ग्रहों से बनने वाले त्रिग्रही योग का अच्छा लाभ मिलेगा. इस समय आपको कार्यक्षेत्र में नए-नए अवसर की प्राप्ति होगी, जिससे सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे. पारिवारिक जीवन भी बढ़िया रहेगा.
कर्क राशि (Cancer)- सूर्य, बुध और केतु की युति से बनने वाले त्रिग्रही योग का शानदार लाभ कर्क राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. इस समय आपके मान-सम्मान में खूब वृद्धि होगी और जीवन में कई बदलाव आएंगे, जो सकारात्मक होंगे. शिक्षा क्षेत्र में चल रही परेशानियां भी इस समय दूर हो सकती है. वहीं व्यापारियों के हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों को सूर्य, केतु और बुध की युति से बने त्रिग्रही योग का लाभ मिलेगा. इस समय पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी. आपके द्वारा किए प्रयास रंग लाएंगे और सफलता दिलाएंगे. निवेश आदि के लिए भी यह समय बढ़िया हैं, क्योंकि आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं.
धनु राशि (Sagittarius)- इस राशि वालों के जीवन में त्रिग्रही योग से कई सकारात्मक बदलाव आएंगे. इस समय आपके वो सारे काम पूरे होंगे, जोकि लंबे समय से रुके हुए थे. करियर क्षेत्र में आप सफलता पाएंगे. परिजनो के सहयोग से हर कार्य पूर्ण होंगे.