क्या पाकिस्तान को एक झटके में मिल गए 1 अरब डॉलर? इतनी किस्तों में मिलता है IMF का लोन
आईएमएफ किसी देश को लोन एक साथ नहीं देता है. लोन हमेशा किश्तों में बांटा जाता है. जैसे कि हाल ही में पाकिस्तान को लोन की दूसरी किस्त दी गई है.
आगे की किश्त के लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 11 शर्तें रखी हैं. इन शर्तों के पूरा होने पर ही आगे के लिए लोन मिलेगा.
लेकिन लोन देने को लेकर शर्त यह होती है कि जिस चीज के लिए लोन लिया जा रहा है वह काम दस्तावेजों के जरिए दिखाना पड़ता है.
ये किस्तें आईएमएफ के जरिए तभी दी जाती हैं जब कोई देश आर्थिक रूप से कंगाल हो रहा हो और उसे पैसों की सख्त जरूरत हो.
लोन को लेकर आईएमएफ उस देश के लिए पॉलिसी से जुड़ी शर्तें भी लागू करता है.
आईएमएफ के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के सामने देश की इकोनॉमिक पॉलिसी प्रोग्राम को लेटर ऑफ इंटेंट में रखकर दिखाना होता है.
लोन की वसूली हर किस्त के 3.25 सालों के बाद हर तीन महीने में किस्तों में वापस ली जाती है.