सांप इंसान को काट ले तो वो मर जाएगा, लेकिन अगर खुद को काटे तो क्या होगा?
भारत समेत दुनिया भर में कई तरह के सांप मौजूद हैं. इनमें से ज्यादातर जहरीले नहीं होते, लेकिन कुछ इतने जहरीले होते हैं कि एक बार डस लें तो हांथी भी मर जाए.
हालांकि, आज तक ऐसा शायद ही किसी ने देखा है कि किसी सांप ने खुद को ही डस लिया है. अब सवाल उठता है कि अगर कोई सांप ऐसा कर ले तो क्या होगा.
आपको बता दें, इस तरह का एक मामला ऑस्ट्रेलिया में आया था. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के शहर केन्स में एक सांप ने खुद को ही डस लिया था.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मैट हैगन एक स्नेक कैचर हैं, उनको एक दिन फोन आया कि केन्स में एक घर में एक जहरीला सांप निकला है. लेकिन मैट जब उस घर में पहुंचे तो हैरान हो गए.
हैरान होने की वजह ये थी की सांप ने अपने आप को ही डस लिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. जब मैट वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा की सांप ने अपना पिछला हिस्सा अपने मुंह में दबाया हुआ है और मरा पड़ा है.
ये सांप 1.5 मीटर लंबा एक ट्री ब्राउन स्नेक था. जब इस सांप का पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि इसकी मौत इसके ही जहर की वजह से हुई थी.