12वीं पास इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, खुल गया एप्लीकेशन लिंक, ऐसे होगा सेलेक्शन
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अप्रेंटिस पद पर आवेदन कल यानी 21 अक्टूबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2023 है. इस तारीख के पहले ही फॉर्म भर दें. कुल 1720 पद पर भर्ती होगी.
जहां तक योग्यता की बात है तो आईओसीएल के इन पद के लिए 12वीं पास, ग्रेजुएशन किए और डिप्लोमा पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. डिप्लोमा संबंधित फील्ड में होना चाहिए.
ये भी जान लें कि एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त फुल टाइम आईटीआई कोर्स किए कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 18 से 24 साल रखी गई है.
सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चन आएंगे. इनमें चार ऑप्शन दिए होंगे, जिनमे से एक सही होगा. इसके बाद मेरिट के आधार पर और उपलब्ध सीटों के आधार पर चयन होगा.
एडमिट कार्ड 27 नवंबर से 2 दिसंबर 2023 के बीच डाउनलोड किए जा सकते हैं. लिखित परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2023 के दिन होगा नतीजे 8 दिसंबर तक घोषित हो सकते हैं और डीवी राउंड 13 से 21 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित हो सकता है.
इन पद पर अप्लाई करना हो या इनके बारे में डिटेल जानना हो, दोनों ही काम के लिए आपको आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – iocl.com.