अगर आसमान में पक्षियों जैसे दिखने वाले प्लेन उड़ते तो कैसा लगता?
इस तस्वीर में देखिए आपको प्लेन के आगे एक चील का सिर दिख रहा होगा. सोचिए अगर आपके छत के ऊपर आसमान में इस तरह के प्लेन उड़े तो कैसा लगेगा.
इस तस्वीर को भी एआई ने बनाया है. इस पक्षी को पहचान पाना मुश्किल है. अगर आपको समझ आ रहा है कि एआई ने ये किस पक्षी का चेहरा प्लेन के आगे लगा दिया है तो आप कमेंट कर के बता सकते हैं.
ये किसी बाज जैसा लग रहा है. इस तस्वीर में एआई ने प्लेन के विंग्स को भी पक्षी के पंखों जैसा कर दिया है.
ऐसे बत्तख तो हवा में नहीं उड़ते लेकिन एआई ने इस तस्वीर में प्लेन के आगे एक बत्तख का चेहरा लगा दिया है. कुछ भी हो देखने में तस्वीर अच्छी लग रही है.
ऐसा लग रहा है ये जंगी जहाज हैं. क्योंकि इन प्लेन्स के आगे जिस तरह से चील का चेहरा गुस्से में है वो किसी फाइटर प्लेन को ही दर्शा रहा है.
एआई ने ये किस पक्षी को प्लेन का रूप दिया है वो समझ नहीं आ रहा. अगर आप इस पक्षी को पहचान पा रहे हैं तो कमेंट में जरूर इसका नाम बताएं.