ये कैसे देखें कि आपकी गाड़ी पर कोई चालान है या नहीं? बाइक है तो जरूर जान लीजिए
आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन ही गाड़ी का चालान चेक कर सकते हैं. सड़कों पर जगह-जगह लगे कैमरों से यातायात के नियमों का उल्लंघन होने पर ऑनलाइन ही चालान कट जाता है. जिसका लोगों को पता भी नहीं चल पाता है.
आप परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि कहीं आपके वाहन का तो चालान नहीं कटा है.
Step 1: सबसे पहले आपको परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाएं
Step 2: यहां दिख रहे 'Check Online Service' के विकल्प पर क्लिक करें. उसके बाद नीचे दिए गए Check Challan Status. बटन पर क्लिक करें.
Step 3: अब एक नया पेज खुलकर आएगा. यहां आपको चालान संख्या, वाहन संख्या (चेसिस/इंजन संख्या के साथ) अथवा अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर में से कोई भी एक नंबर दर्ज कर दें. उसके बाद 'Get details' बटन पर क्लिक कर दें. अब अगले पेज पर आपको वाहन के चालान की स्थिति दिख जाएगी. अगर आपके वाहन पर कोई चालान नहीं है तो Challan Not Found लिखा आयेगा.