Euro vs Indian Rupee: फ्रांस में कितनी है 10 हजार रुपये की कीमत, भारत से यहां की करेंसी कितनी मजबूत
फ्रांस ने 2002 में यूरो को अपना लिया था. यूरो फ्रांस के साथ-साथ कई यूरोपीय यूनियन देश में इस्तेमाल की जाती है.
फ्रांस में यूरो €5,€10,€20,€50,€100,€200 और €500 के नोटों में उपलब्ध है. इसी के साथ सिक्के 1 सेंट से €2 तक के होते हैं.
अगर अभी के मूल्य की बात करें तो 1 यूरो लगभग 104 भारतीय रूपों के बराबर है. इस दर से यह पता चलता है कि यूरो रुपए से कहीं ज्यादा मजबूत है. आसान शब्दों में कहीं तो 10000 रुपए फ्रांस करेंसी में लगभग €95.91 के बराबर होंगे.
यूरो की शुरुआत 1999 में एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान और वर्चुअल मुद्रा के रूप में हुई थी. 2002 में इसे फ्रांस की आधिकारिक मुद्रा बना दिया गया.
फ्रांस के अलावा यूरो 20 यूरोपीय देशों की आधिकारिक मुद्रा है. इसी के साथ कई देश भी इसे स्वीकार करते हैं. जिस वजह से यह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक है.
रुपए की तुलना में यूरो का वैल्यू पैटर्न काफी ज्यादा मजबूत है. इस वजह से यह निवेशकों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है.