25 साल बाद इतनी बदल चुकी हैं 'कहानी घर-घर की' की पार्वती, तस्वीरें देख हो जाएंगे दंग
साक्षी तंवर राजस्थान के अलवर से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस के पिता एक सीबाआई ऑफिसर थे. घर में उनके शुरू से ही पढ़ाई का माहौल था.
साक्षी ने अपनी स्कूली पढ़ाई केंद्रीय़ विद्यालय से की. उसके बाद उन्होंने दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन किया.
साक्षी इस दौरान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के लिए तैयारी कर रही थीं. क्योंकि वो पढ़ने में काफी अच्छी हुआ करती थीं.
पढ़ाई के दौरान ही साक्षी एक फाइव स्टार होटल में सेल्स ट्रेनी के तौर पर काम किया करती थीं, ताकि उन्हें कुछ इनकम हो जाए.
साक्षी जब आईएएस की तैयारी कर रही थीं, उसी दौरान उनके एक दोस्त ने उन्हें ऑडिशन के बारे में बताया.
साक्षी बस यूं ही ऑडिशन देने चली गईं और उनका सलेक्शन हो गया. एक्ट्रेस का ये ऑडिशन दूरदर्शन के शो अलबेला सुर मेला के लिए हुआ था.
इस शो से इंडस्ट्री में उनकी एंट्री तो हो गई लेकिन पहचान उन्हें एकता कपूर के शो कहानी घर-घर की में पार्वती अग्रवाल की भूमिका निभाकर मिली.
उसके बाद उन्होंने राम कपूर के साथ बड़े अच्छे लगते हैं शो में काम किया जिसने उनके करियर को नया बूम दिया.